गायक के गुण और दोष कया होते हैं जाने।

SINGING TIPS

गायक के गुण और दोष कया होते हैं जाने।

 

https://sangeetgyanhindi.blogspot.com

जो गायक उचित रूप से साधना करके रस भावों और कला को सुमिलत करके गायन करते हैं वह निश्चित ही लोगों का मन मोह लेते हैं और जो बिना रियाज के ऊटपटांग तरीके से गाते हैं उनको निरादर ही मिलता है। संगीत रतनाकर में शारंगदेव ने गायक के गुण और दोष इस तरह दिये हैं। 

गायक के गुण 

(1.) आवाज सुरीली अभ्यास के बिना राग स्वरूप बना सके।
(2.) रागों का पूर्ण ग्याता हो उसे राग-रागांग की जानकारी हो।
(3.) प्रचलित गायन शैलियों का गयान रखता हो।
(4.) आलाप करने के ढंग जानता हो।
(5.) मंदिर, मधय और तार तीनों सपतकों में गमक ले सकता हो।
(6.) आवाज खुली हो।
(7.) ताल का पूर्ण गयान रखता हो।
(8.) एकाग्रचित हो और गाते समय परिश्रम ना करना पड़े।
(9.) संगीत शास्त्र का ग्याता हो।
(10.) जो संगीत अभ्यास में पूर्ण हो।
(11.) जिसको लय का पूर्ण गयान हो।
(12.) तन और मंन दोनो ही सुंदर हो।
(13.) गंभीर आवाज निकालने में कुशल हो।
(14.) निडर होकर गाने वाला हो।
(15.) राग और रस को धयान में रख कर गाने वाला हो।
(16.) गायन से श्रोताओ को मोहित करने वाला हो।
(17.) सभी दोषों से रहित हो।
(18.) गीत के शब्दों का शुद्ध उच्चारण और गाने में रंजकता हो।
(19.) गुरू परंपरा उच्च श्रेणी की हो।

शारंगदेव ने गुणों के अलावा गायक के अवगुणों पर भी प्रकाश डाला है जो निम्नलिखित प्रकार हैं।

गायक के अवगुण। 

(1.) दांत पीस कर गाने वाला। 
(2.)  जोर से और बे-रस गाता हो।
(3.) गाते समय सांस की जोर से आवाज करता हो।
(4.) डर डर कर गाता हो।
(5.) जो मूंह फाड़कर गाता हो।
(6.) जिसको आत्मविश्वास ना हो।
(7.) जो कांपती आवाज में गाता हो।
(8.) जो सवरों को उचित स्थानों पर ना लगा सके।
(9.) जिसकी आवाज मधुर ना हो बल्कि कर्कश हो।
(10.) जिसको ताल का गयान ना हो।
(11.) सिर ऊँचा करके या टेड़ा करके गाता हो।
(12.) हाथ पांव पटक कर गाता हो।
(13.) आखों को बंद करके गाता हो।
(14.) जो गायन में वर्जित सवर भी लगाता हो।
(15.) जो गीत के शब्दों का गलत उच्चारण करता हो।
(16.) जिसकी आवाज ठीक स्थान पर ना लगती हो।
(17.) जो राग की शुद्धता पर ध्यान ना दे और रागों को मिश्र करके गाता हो।
(18.) समय और श्रोताओं का ध्यान ना करके लापरवाही से गाता हो।
(19.) जो नाक से सवर निकालता हो।
(20.) जिसको शास्त्र का गयान ना हो।

दोस्तों उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी संगीत गयान संबंधित और जानकारी के लिए visit करते रहीए हमारे ब्लॉग sangeet gyan hindi पर 
धन्यावाद। 
 follow me on social media urs Gurwinder Maan 

______________________________________________________FACEBOOK
https://m.facebook.com/officialgurwindermaan
______________________________________________ INSTAGRAM

Post a Comment

1 Comments

  1. जी आप ऐसे ही संगीत के पाठ देते रहिए।

    ReplyDelete