संगीत गयान lesson #7 (सकेल किसे कहते हैं)

lessions

संगीत गयान lession #7 (सकेल किसे कहते हैं) 

संगीत गयान हिंदी lesson7में आपका स्वागत है।
दोस्तों आज हम बात करेंगे हारमोनीअम के सकेल के बारे में 
कि सकेल किसे कहते हैं।
दोस्तों आपने बहुत बार कई रिएलिटी शो में या किसी सटेज शो में कि सिंगर गाने से पहले वोह जिस सवर से गाने वाला होता है वोह सवर (सुर) और वह राग  keyboardist को बताता है  और keybordist उसी सवर से राग बजाता है।
तो आप समझ ही गये होंगे कि सकेल सवर (सुर) को ही कहा जाता है।
हारमोनीअम पर हम किसी भी सवर को (स) मान कर गा/बजा सकते हैं
और जिस भी सवर को स मानेंगे उसे हम सकेल कहेंगे। 

दोस्तों हारमोनीअम पर ज्यादातर हम सकेल बताते समय उदाहरण के तौर पर सवर का नाम पहला काला या दूसरा काला इस तरह लेते हैं
और कई बार क्या होता है कि वही सकेल जब कोई english में नाम लेते हैं तो हमें सटीक पता नहीं चलता कि कौनसा सकेल है।
इसी लिए हम आज आपको हारमोनीअम के सभी सकेलों के नाम हिन्दी और English में बताएंगे। 

सवरों के नाम english में। 

https://sangeetgyanhindi.blogspot.com
तो जैसा कि हमने चित्र में देखा कि किन सवरों को english में किस नाम से जाना जाता है। 
और अब हम जानेंगे कि हारमोनीअम के सभी सवरों को हिन्दी में कया कहा जाता है। 
आपको एक सपतक के सभी 12सवरों के बारे में बताया जाएगा और आप जानते ही हैं कि एक सपतक के सवर ही बार अगली सपतकों में भी दुहराए जाते हैं। 
तो चलीए जानते हैं सवरों के नाम। 

सवरों के नाम हिन्दी और english में ।


https://sangeetgyanhindi.blogspot.com

also read click here =>>संगीत गयान हिंदी lesson#8 (रियाज़ कैसे करें) 

तो दोस्तों आशा है कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। 
 अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो share करते रहीए social media पर । 
और इसी तरह संगीत की Basic knowledge के लिए visit करते रहीए हमारे ब्लॉग संगीत गयान हिंदी पर। 
धन्यवाद urs #Gurwinder_Maan 
follow me on social media urs Gurwinder Maan 
______________________________________________________FACEBOOK
https://m.facebook.com/officialgurwindermaan
______________________________________________ INSTAGRAM



Post a Comment

0 Comments